newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp Alert: व्हाट्सएप पर सुरक्षित नहीं है आपका पर्सनल डेटा, हर एक्टिविटी पर कंपनी की नजर, जानें पूरी डिटेल्स  

WhatsApp Alert: रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, रिक्वेस्ट इंफॉर्मेशन के तहत व्हाट्सएप आपके पर्सनल डेटा को स्टोर करता है।आपको बता दें कि केवल उसी स्थिति में वॉट्सएप ये सभी डिटेल्स पुलिस को देता है, जब आपके खिलाफ कोई जांच चल रही हो और जब पुलिस की तरफ से वॉट्सएप को डाटा शेयर करने के लिए अनुरोध किया जाये।

नई दिल्ली। व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म  है जिसका इस्तेमाल आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है। लोगों इस एप्प का इस्तेमाल फोटो शेयरिंग, चैटिंग से लेकर वीडियो- ऑडियो कॉलिंग तक के लिए करते हैं। व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने की एक वजह ये भी है की इस एप्प को काफी सेफ और सिक्योर माना जाता है। इस एप्प में एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर की सुविधा है जिसके माध्यम से जो मैसेज आपने अपने दोस्त को भेजा है वो मैसेज कोई और नहीं देख सकता है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि वॉट्सएप आपके मैसेज को स्टोर नहीं करता है लेकिन आज हम आपके साथ एक हैरान कर देने वाली जानकारी साझा करने जा रहे हैं। आप ये जानकर चौंक जायेंगे कि ऐसी बहुत सी चीज़े हैं जो वॉट्सएप स्टोर कर लेता है। एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सएप भी बाकी सारे ऐप्स की तरह आपका डेटा स्टोर करता है।

पर्सनल डाटा होता है स्टोर

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने यूजर्स से जुड़ी छोटी से छोटी पर्सनल डिटेल्स को स्टोर कर लेता है। मसलन आप किस-किस ग्रुप में शामिल हैं या किस-किस ग्रुप में शामिल थे, आपका नाम ,फोन नंबर, आपके फोन में जितने भी कांटेक्ट नंबर हैं, आपकी हर एक्टिविटी की  हिस्ट्री और तो और वॉट्सएप आपकी प्रोफाइल फोटो तक को स्टोर कर लेता है। घबराइए नहीं, वॉट्सएप आपके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को स्टोर नहीं करता है। मतलब आप अपने दोस्तों से क्या चैटिंग करते हैं इस बात की जानकारी कंपनी को नहीं होती है।

रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, रिक्वेस्ट इंफॉर्मेशन के तहत व्हाट्सएप आपके पर्सनल डेटा को स्टोर करता है। आपको बता दें कि केवल उसी स्थिति में वॉट्सएप ये सभी डिटेल्स पुलिस को देता है, जब आपके खिलाफ कोई जांच चल रही हो और जब पुलिस की तरफ से वॉट्सएप को डाटा शेयर करने के लिए अनुरोध किया जाये। यहां हम आपको एक और बात स्पष्ट कर दें कि व्हाट्सएप पर आपके द्वारा की गयी चैटिंग बिल्कुल सुरक्षित होती हैं। व्हाट्सएप कभी भी इन चैट्स को स्टोर नहीं करता है और न ही कहीं शेयर करता है।