नई दिल्ली। हेडफोन, कैमरा, स्पीकर आदि स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाला लाइफस्टाइल ब्रैंड ZOOOK भारत के बाजारों में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ा रहा है। इस बार उसने बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच स्पेशली छोटे बच्चों और किशोरों के लिए तैयार की गई है, जिसकी कीमत 3499 रुपये है। यह स्मार्टवॉच बैटरी से चलती है, जो 7 दिनों तक चल सकती है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बच्चों के लिए काफी यूज़फुल हैं।
स्क्वायर डिजाइन वाली इस वॉच की स्क्रीन का साइज 1.4 इंच है। कंपनी ने आज की तेज रफ्तार वाली लाइफस्टाल को ध्यान में रखते हुए इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। जूक की इस वॉच में बच्चों के मनोरंजन के लिए 8 इन-बिल्ट गेम दिए गए हैं, साथ ही 6 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चों के लिए बनी इस खास वॉच में 10 अलार्म भी सेट किए जा सकते हैं।
इस अलार्म को बच्चे अपने डेली रूटीन के काम जैसे सुबह उठना, ब्रेकफास्ट, स्कूल जाने के टाइम, होमवर्क, स्पोर्ट्स और सोने के टाइम के साथ सेट कर सकेंगे और अपने हर काम को समय पर पूरा कर सकेंगे। यह वॉच IP68 वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के फीचर के साथ उपलब्ध कराई गई है। जूक डैश जूनियर में 8 वॉच फेसेज के साथ हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर की सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने पहली बार कोई वॉच लांच की है, जो बच्चों को काफी पसंद आने वाली है।