नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के भदाना गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक राकेश गरासिया की महाराष्ट्र में गुलाटी मारते समय दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 13 दिसंबर को महाराष्ट्र के बेलापुर गांव में घटी, जहां राकेश कंबल बेचने गया था। इस हादसे का वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुलाटी मारते समय हुआ हादसा
राकेश बेलापुर गांव में कंबल बेचने के दौरान उन्हें जमीन पर बिछाकर गुलाटी मार रहा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि उसने पहली गुलाटी सफलतापूर्वक मारी। इसके बाद वह दूसरी गुलाटी के लिए उछला, लेकिन गर्दन के बल गिर गया। गिरने के बाद वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसकी मदद करने की कोशिश की और उसे अस्पताल ले जाया गया।
गुलाटी मारने के चक्कर में युवक की टूटी गर्दन, गई जान
मध्यप्रदेश के नीमच में गुलाटी मारते समय युवक की टूटी गर्दन, 6 दिन हॉस्पिटल में इलाज के बाद हुई मौत#madhyapradesh #viralvideo pic.twitter.com/vYG0ZW0kSs
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 21, 2024
छह दिन इलाज के बाद हुई मौत
राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने का हर संभव प्रयास किया। चार दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन 17 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। 18 दिसंबर को उसका शव गांव भदाना लाया गया, जहां परिवार और ग्रामीणों ने उसकी अंत्येष्टि की।
वीडियो फुटेज वायरल
घटना के वक्त मौजूद कैमरे ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि राकेश कंबल बिछाकर गुलाटी मारने की कोशिश कर रहा था और कुछ लोग उसे देख रहे थे। दूसरी गुलाटी के दौरान उसकी गर्दन मुड़ गई, जिससे वह खड़ा नहीं हो सका। इस घटना के बाद राकेश के परिवार में गहरा शोक है। ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।