
Lakshman Temple in Lucknow: अयोध्या में पहले से ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर तेजी से बन रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंदिर का क्षेत्रफल बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। इसी बीच अब लखनऊ में उनके छोटे भाई लक्ष्मण का मंदिर भी बनने जा रहा है। श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के मंदिर का निर्माण एक एकड़ जमीन पर किया जाएगा और उसकी उंचाई 81 फीट होगी।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited