newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AI Sex Robots : AI सेक्स रोबोट से मिलेगा ‘चरम सुख’..पूर्व गूगल कर्मचारी का हैरतअंगेज दावा

लेकिन अब गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने एआई से जुड़ा जो दावा किया है वो सुनने के बाद तो आप भी माथा पकड़ लेंगे और सोचेंगे कि भई भला ऐसा भी हो सकता है क्या ?

इन दिनों एआई VS ह्यूमन्स की एक नई बहस दुनियाभर में छिड़ी हुई है | भविष्य में एआई के आ जाने से नौकरियां चली जाएंगी, इंसानों की जरूरत ही खत्म हो जाएगी, सारे काम टेक्नॉलोजी ही हल कर देगी | ऐसी तमाम बातें कही जा रही हैं जिन्हें सुनने के बाद आपके मन में भी शंका के बीज जरूर पैदा हुए होंगे | लेकिन अब गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने एआई से जुड़ा जो दावा किया है वो सुनने के बाद तो आप भी माथा पकड़ लेंगे और सोचेंगे कि भई भला ऐसा भी हो सकता है क्या ?