newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America-Iran Tension : गाजा-इजरायल की जंग के बीच, क्या अब अमेरिका-ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जानिए पूरा मामला

यहां तक की अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘हमें इस बात की चिंता है कि ईरान समर्थित संगठन अपने अपने हमले तेज कर रहे हैं। और हमें आशंका है कि तनाव और ज्याकदा बढ़ सकता है ।

इजयाराल और फिलिस्तिन के बीच हो रहे जंग की आग कहां तक फैल रही है इसका अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है । ऐसा इसलिए है क्योंकि अब ये युद्ध केवल इजरायल-हमास-फिलिस्तिन तक ही सीमित नहीं है अब इस युद्ध के कारण पूरा विश्व दो हिस्सो में बंट चुका, जैसे- अमेरिका और बाकि यूरोपिय देश इजरायल के साथ खड़े हैं तो अरब के मुस्लिम देश हमास और फिलिस्तिन के साथ खड़े हैं । और इनमें से भी बात करें तो सुपर पावर अमेरिका, इजरायल के साथ है तो दूसरी ओर इरान हमास और फिलिस्तिन के लिए अमेरिका से उलझने की कोशिश कर रहा है . तो चलिए इस वीडियो में आपको इरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को बताते हैं । दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान की सेना ने 200 हेलीकॉप्टरों के साथ युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है । इसकी जानकारी ईरानी मीडिया ने शुक्रवार को दी थी जिसमें उन्होंने कहा, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका के बीच एस्फहान में दो दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, वहीं ईरानी सेना के कमांडर अमीर चेशाक ने ईरान की सरकारी मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘इस मॉक ड्रिल के पीछे का पूरा उद्देश्य ईरान के दुश्मनों को चेतावनी देना है । मतलब देखा जाए तो ईरान सीधे-सीधे इजरायल और उसके सहयोगी देशों को धमकी दे रहा है । अब ईरान अपने युद्धाभ्यास से क्या संदेश देने की कोशिश कर रहा है इसका अंदाजा उसकी इस बात से लगाया जा सकता है कि, जिस समय ईरान की सेना ने अपना युद्धाभ्यास शुरू किया ठीक उसी समय ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर ने बयान जारी कर इजरायल को खुली चेतावनी दे रहे दी । उन्होंने कहा कि, ‘अगर इजरायल गाजा पर अपने हमले करना बंद नहीं करता है तो फिर उसको कई दूसरे मोर्चों पर भी युद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है । और इजरायल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है । खैर, ये तो थी बात ईरान की जो लगातार इजरायल और उसके सहयोगीयों को धमकी दे रहा है, और खास कर अमेरिका भी ईरान के निशाने पर है । तो अब अमेरिका कहां पीछे हटने वाला है, अमेरिका पहले ही ईरान और उसके समर्थकों को खुलकर धमकी दे चुका है, अमेरिका ने कहा था कि इजरायल-गाजा युद्ध में ईरान भड़काने की किसी भी कोशिश से दूर रहे। यहां तक की अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘हमें इस बात की चिंता है कि ईरान समर्थित संगठन अपने अपने हमले तेज कर रहे हैं। और हमें आशंका है कि तनाव और ज्याकदा बढ़ सकता है । क्योंकि इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिकी सैनिकों पर भी इराक और सीरिया में ड्रोन और रॉकेट से हमले हुए हैं। इराक में ईरान समर्थित एक संगठन ने चेतावनी भी दी है कि अमेरिकी सेनाओं को तत्कानल इराक से जाना होगा नहीं तो उनके सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले होते रहेंगे । इस पर एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका हर वह कदम उठा रहा है जिससे अमेरिकी लोगों की रक्षा की जा सके। और अगर जरूरत होगी तो करारा प्रहार भी करेंगे । और आपको बता दें की इसी को देखते हुए अमेरिका ने पूरे क्षेत्र में अपनी सैन्य तैयारी को काफी बढ़ा दिया है, अमेरिका के दो एयरक्राफ्ट कैरियर और कई अन्ये युद्धपोत भूमध्य् सागर में मौजूद हैं, और अमेरिका के अलावा नाटो देशों के भी युद्धपोत भूमध्य सागर पहुंचे हुए है । मतलब देखा जाए तो अमेकिरा ने पुरे भूमध्य सागर की घेरा बंदी कर दी है, और वो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है तो दूसरी ओर ईरान अपना सैन्य अभ्यास कर रहा है । तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब ये जंग केवल इजरायल और फिलिस्तिन के बीच तक नहीं रहा है आने वाले दिनों में हमें और ज्यादा देशों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है ।