एशियन गेम्स 2023 में अभीतक भारत ने बेमिसाल प्रदर्शन किया है । भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाड के 8वें दिन तक 53 मेडल अपनी झोली में डाल लिए । 8वें दिन भारतीय एथलीट ज्योति याराजी को पहले तो ब्रॉन्ज मेडल मिलने वाला था लेकिन फिर जब चीन की एथलीट की चालबाजी पकड़ में आई तो उनके मेडल को सिल्वर में अपग्रेड कर दिया गया । इस दौरान चीन की महिला एथलीट की बेईमानी को लेकर बवाल भी देखने को मिला ।