चीन में हो रहे है एशियन गेम्स में गए भारतीय दल अपना परचम लहरा रहे हैं। एक के बाद एक हमारे खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं और अपने माँ बाप के साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय टीम की तरफ से दिव्यांश पवार, रुद्रांक्ष पाटिल और एश्वरी तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इन तीनों ने कुल मिलाकर 1893.7 अंक हासिल किए और ना ही गोल्ड मेडल जीता बल्कि चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा है।