
Aria Permana: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनका वजन औसत से अधिक है. यानी की जरूरत से ज्यादा है। सोशल मीडिया पर हम हर दिन ही ऐसी तस्वीरें देखते रहते हैं जिसमें मोटापे के शिकार लोग वेट लॉस के लिए न जाने क्या क्या उपाय करते हुए नजर आते है। कुछ साल साल पहले सोशल मीडिया एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें एक बच्चा मोटापे से इस कदर शिकार था कि वो झुक कर अपने पैर तक नहीं देख पाता था। जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम आर्या प्रेरमना था, आर्या को दुनियाभर में ‘सबसे मोटे लड़के’ के रूप में लोकप्रियता मिली थी लेकिन अब आर्या पूरी तरह बदल चुका है।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited