newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AU Professor Controversial Remarks : AU के प्रोफेसर की भगवान राम, कृष्ण पर ओछी टिप्पणी पर भड़के बजरंग दल-VHP

बजरंग दल के संयोजक शुभम कुशवाहा ने प्रोफेसर विक्रम की इस पोस्ट की शिकायत पुलिस से की । शुभम ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रोफेसर विक्रम देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं । एफआईआर के अलावा बजरंग दल संयोजक ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी प्रोफेसर विक्रम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ।

बीते कुछ सालों से देश में एक बड़ा शर्मनाक ट्रेंड चला है । ये ट्रेंड है सनातन हिंदू धर्म या भारत को गाली देकर लाइमलाइट में आने का, इन कुछेक सालों में कितने ही ऐसे लोग जिन्हें अब से पहले कोई नहीं जानता होगा और आगे भी शायद ही कोई जान पाता । वो लोग सेलेक्टिव तरीके से सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणियां कर सुर्खियों में आ जाते हैं । कभी हिंदू-देवी देवताओं पर तो कभी सनातन धर्म के रीति-रिवाजों पर ओछी टिप्पणी करने वाले लोगों की राय किसी अन्य पंथ या संप्रदाय के बारे में सामने नहीं आती । ये सही है कि ऐसे लोगों का नाम सुर्खियों में न ही आए तो बेहतर है लेकिन सभ्य समाज का ही हिस्सा बनकर रह रहे ऐसे असभ्य लोगों का चेहरा उजागर होना भी जरूरी है । उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर महाशय हैं, इनका नाम है विक्रम लेकिन ये अपने आप को विक्रम हरिजन कहलवाना पसंद करते हैं । प्रोफेसर विक्रम सनातन विरोधी विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं । अब एक बार फिर प्रोफेसर ने भगवान श्रीराम और कृष्ण के बारे में विवादित बयान दिया है । प्रोफेसर साहब ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि वो भगवान श्रीराम को शंबूक के वध के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेज देते और श्रीकृष्ण को महिलाओं के सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए जेल भेज देते । इससे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इस प्रोफेसर ने मनु को फांसी पर चढ़ा देने इसके अलावा ब्राह्मणों-पुरोहितों के बारे में भी कई विवादित ट्वीट किए थे । जिसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए थे । प्रोफेसर विक्रम पर श्रीराम और कृष्ण से जुड़ा ये विवादित बयान देने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई है । बजरंग दल के संयोजक शुभम कुशवाहा ने प्रोफेसर विक्रम की इस पोस्ट की शिकायत पुलिस से की । शुभम ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रोफेसर विक्रम देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं । एफआईआर के अलावा बजरंग दल संयोजक ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी प्रोफेसर विक्रम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है । वहीं वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने प्रोफेसर विक्रम के ताजा ट्वीट पर कहा कि ये हिंदू समाज को उद्वेलित करने की सुनियोजित साजिश है । मामले में विवाद बढ़ने के बाद प्रोफेसर विक्रम ने माफी मांगत हुए अपनी तरफ से सफाई दी और कहा कि मैंने बच्चों में विज्ञान और तार्किकता बढ़ाने के लिए ये बात कही थी । तो इस वीडियो में फिलहाल इतना ही ।