Hyponatremia: ज्यादा पानी पीने से हुई थी ब्रूस ली की मौत ! पानी कैसे बन गया जहर?
Hyponatremia: मशहूर अभिनेता और मार्शल आर्ट्स के लेजेंड ब्रूस ली (Bruce Lee) की मौत के करीब 50 साल बाद एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही है. इसकी वजह एक हालिया रिसर्च है, जिसमें दावा किया गया है कि ब्रूस ली की मौत अत्यधिक पानी पीने की वजह से हुई थी. साल 1973 में हांगकांग में ब्रूस ली की मौत महज 32 साल की उम्र में हो गई थी.