
Jharkhand Topper Success Story: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि सफलता किसी हैसियत की मोहताज नहीं होती। बस लगन के साथ कड़ी मेहनत करें तो कुछ भी पाया जा सकता है। इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा टॉपर अभिजीत शर्मा ने अभिजीत के पिता बढ़ई का काम करते हैं इसलिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जेएसी की 10वीं की परीक्षा में उनका स्टेट टॉपर बनकर निकलना, किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited