मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग की लपटें भारत तक पहुंच रही हैं । यूं तो पूरा भारत इजरायल के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा हुआ है लेकिन फिर भी देश में एक तबका फिलिस्तीन के पक्ष में बोल रहा है । मजहब के नाम पर हमास की बर्बरता को नजरअंदाज कर फिलिस्तीन का समर्थन करने वाला ये तबका भारत के स्टैंड के खिलाफ बोल रहा है । आपने देखा होगा बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में इसी समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मार्च निकाला था । लेकिन अब ऐसी कोई भी हरकत इन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है, क्योंकि इसको लेकर योगी सरकार ने यूपी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं ।