
सीआईएसएफ के डीआईजी (ऑपरेशन्स) अनिल पांडेय ने बताया कि मूंगफली के अंदर बड़े ही महीन तरीके से एक-एक विदेशी करेंसी को रोल में घूमाकर उसपर एक महीन धागा बांधा हुआ था। उसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसके पास मौजूद सभी मूंगफली को छिला तो हरेक के अंदर विदेशी करेंसी वैसे ही छिपी मिली। इसमें सऊदी रियाल के कुल 445 नोट थे जो सभी पांच सौ के थे।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited