newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gautam On Virat Kohli & Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20 फ्यूचर पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान..

गौतम गंभीर से दोनों खिलाड़ियों के टी20 भविष्य को लेकर जब सवाल पूछा गया तो गंभीर ने कहा टी 20 विश्व कप में खेलना न खेलना दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म पर निर्भर करता है और सबसे अच्छी बात ये है की वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद होगा ऐसे में सभी खिलाड़ियों की फॉर्म आईपीएल में देखने को मिल जाएगी ।

भारतीय क्रिकेट टीम का अब पूरा फोकस जून 2024 में 20 टीम के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप पर है। भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ उसको साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच कल बारिश के कारण धुल गया और अब भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले मात्र 5 मैच बचे हैं । ऐसे में सूर्य कुमार यादव और राहुल द्रविड़ के अगुवाई में ये टीम वर्ल्ड कप के लिए अपना कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के अभी के 2 सबसे बड़े प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली जो भारतीय टीम के 2 मजबूत स्तंभ है उन्होंने 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला और अब उनका जून में होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलने पर भी संदेह है। टी 20 की कप्तानी काफी समय से हार्दिक पांड्या कर रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप में चोट के कारण वो लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं ऐसे में अब कप्तान कौन होगा इस पर भी सवाल है । गौतम गंभीर जो आज कल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनें रहते है उन्होंने रोहित और विराट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है । गौतम गंभीर से दोनों खिलाड़ियों के टी20 भविष्य को लेकर जब सवाल पूछा गया तो गंभीर ने कहा टी 20 विश्व कप में खेलना न खेलना दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म पर निर्भर करता है और सबसे अच्छी बात ये है की वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद होगा ऐसे में सभी खिलाड़ियों की फॉर्म आईपीएल में देखने को मिल जाएगी । गंभीर ने आगे कहा मेरे लिए हमेशा खिलाड़ी की उम्र से ज्यादा फॉर्म अहम रही है। गंभीर ने इस बात पर जोर दिया कि टी20 विश्व कप में उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत दे सके अगर रोहित और विराट अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें बिलकुल टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होना चाहिए । गौतम गंभीर ने इसी इंटरव्यू में रोहित शर्मा की खूब तारीफ की कहा 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान नहीं और खासकर इस वर्ल्ड कप में जिस हिसाब से रोहित ने कप्तानी और बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है। भारतीय टीम में पूरे टूर्नामेंट में शानदार थी और एक हार आपको खराब बल्लेबाज और कप्तान नहीं बनाता ।