newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2: श्रुति की स्टोरी सुन सारे शार्क की आंखें हुई नम, पहली बार मिली मुंह मांगी फंडिंग

Shark Tank India 2: शार्क टैंक में श्रुति नाम की एक उद्यमी अपने बिजनेस आइडिया से सभी शार्क को चौंका देती है। श्रुति को अपने सहयाता ब्रांड का आइडिया आया। श्रुति बाबू को भी शार्क के लिए काफी सराहना मिली। श्रुति धनवंतरी बायोमेडिकल की सीईओ हैं और उनके उत्पाद का नाम ‘सहायता’ है। सहायता विकलांग लोगों के लिए बनाई गई व्हील चेयर है। यह विशेष रूप से पक्षाघात और पार्किंसंस से पीड़ित रोगियों के लिए बनाया गया है। ‘सहायता’ व्हील चेयर की सबसे बड़ी खासियत इसका स्टूल क्लीनिंग फीचर है।