newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs NZ : भारत -न्यूजीलैंड मैच में ये 11 खिलाड़ी आपको घर बैठे-बैठे कर सकते हैं मालामाल 

ऐसे में सवाल उठता है की आज वो कौनसे 11 खिलाड़ी होंगे जो आपको घर बैठे बैठे मालामाल कर सकते हैं।  22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाडी चुनना और उनमे से कप्तान और उपकप्तान चुनना कई बार टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

विश्वकप 2023 की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच एक महामुकबला है।  भारत और न्यूज़ीलैंड का विश्वकप का इतिहास बहुत कांटेदार रहा है।  भारत आखिरी बार न्यूज़ीलैंड से 2003 में जीता था।  इस बार भारत के पास शानदार मौका है।  दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी   अच्छी फॉर्म लेकर आ रहे हैं।  भारत ने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था जहाँ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करे तो न्यूज़ीलैंड  अफगानिस्तान को 149 रन के बड़े मार्जिन से हरा कर आ रही है।  उस मैच में ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने लाजवाब अर्धशतक मारा था और टीम को जीत दिलाया था। ऐसे में सवाल उठता है की आज वो कौनसे 11 खिलाड़ी होंगे जो आपको घर बैठे बैठे मालामाल कर सकते हैं।  22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाडी चुनना और उनमे से कप्तान और उपकप्तान चुनना कई बार टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।  अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए रिसर्च करके टीम लाये हैं जो आपको आज घर बैठे बैठे मालामाल कर सकता है। विराट , रचिन , ग्लेन फिलिप्स को टीम में  तो लेना ही लेना है पर शुभमन गिल आज के मैच में अंतर ला सकते हैं इसके अलावा गेंदबाजी में बोल्ट ,बुमराह ,कुलदीप आपकी टीम के तुरुप के इक्का साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आज के मैच की क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 ?
कप्तान : शुभमन गिल
उपकप्तान : ट्रेंट बोल्ट
विकेटकीपर : राहुल और डेवोन कॉनवे
ऑल-राउन्डर : रचिन रविंद्र
बैट्समैन : विराट ,ग्लेन फिलिप्स ,श्रेयस
गेंदबाज : बुमराह , कुलदीप , फर्ग्यूसन
तो ये थी भारत -न्यूजीलैंड संभावित बेस्ट ड्रीम 11 टीम जो आज आपको घर बैठे बैठे मालामाल कर सकती है ।