
पाकिस्तान कभी भी संयुक्त राष्ट्र के मंच से कश्मीर राग अलापना नहीं भूलता | वो कंगाल हो सकता है, भुखमरी का शिकार हो सकता है, महंगाई से बेहाल हो सकता है लेकिन फिर भी कश्मीर का ख्वाब देखने की उसकी आदत जाती नहीं | यूएन के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत से कई बार लताड़ खा चुका पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए फिर कश्मीर राग अलापा तो अब एक बार फिर उसे भारत ने आड़े हाथों लिया है |