नई दिल्ली। रामनवमी से शुरू हुआ सांप्रदायिक हिंसा का सिलसिला करीब एक हफ्ते बाद भी देश के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिलता रहा, आज भी झारखंड के जमशेदपुर से सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की खबर सामने आई. साम्प्रदायिक हिंसा घृणा के बल पर पनपती है। और ये नफरत भड़काऊ भाषणों से पैदा होती है, रविवार को गुजरात के सोमनाथ की एक स्थानीय अदालत ने भड़काऊ भाषण से जुड़े एक मामले में हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।