newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistani Burn Modi Effigy : खालिस्तानियों ने दशहरे पर की ऐसी जलील हरकत, देखकर आपका भी खून खौल उठेगा

ट्रूडो जो पहले ही अपने भारत विरोधी रवैये के कारण विरोधियों के निशाने पर हैं, इस घटना के बाद एक बार फिर उनकी आलोचना की जा रही है । लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी के यही मायने हैं ?

मंगलवार को दशहरा था। दशहरा यानि अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व। देशभर में रावणरूपी बुराई का दहन किया गया, लेकिन बीते कुछ समय से जिस एक देश से हमारे संबंध अच्छे नहीं चल रहे वहां दशहरे के दिन एक ऐसी जलील हरकत की गई जिसके बारे में सुनने के बाद किसी भी भारतीय का खून खौल उठे । मैं बात कर रहा हूं कनाडा की। दशहरे के दिन वहां खालिस्तानी जाहिलों ने रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला तिरंगे में लपेटकर जलाया। जी हां, यानि एक तरह से कहा जाए तो आज कलयुग में असत्य ने सत्य के प्रतीक का दहन किया । खालिस्तानियों ने दशहरे के मौके पर PM मोदी के साथ ही भारतीय दूतावास के अधिकारियों के भी पुतले जलाए। बीते महीने भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जब ओटावा में भारतीय उच्चायोग के अलावा टोरंटो और वैन्कूवर में काउंसलर की इमारतों के बाहर बंद सड़कों पर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन किया था। ये लोग खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान भी उन्होंने तिरंगे के साथ साथ भारतीय प्रधानमंत्री का भी पुतला जलाया था। मंगलवार को दशहरे पर खालिस्तानियों ने पीएम मोदी का पुतला जलाते समय भारत और हिंदू विरोधी नारे भी लगाए। ट्रूडो जो पहले ही अपने भारत विरोधी रवैये के कारण विरोधियों के निशाने पर हैं, इस घटना के बाद एक बार फिर उनकी आलोचना की जा रही है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी के यही मायने हैं? इस घटना के अलावा अभी हाल ही में कनाडाई पीएम ने अपने एक बयान में बिगड़े रिश्तों का सारा दोष भारत पर मढ़ दिया था  भारत ने 41 कनाडाई राजनयिकों को निकाल दिया है। इस मसले पर अमेरिका और ब्रिटेन ने कनाडा का समर्थन किया। भारत ने कनाडा के इन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया था कि उसने कनाडा से राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहकर किसी अंतरराष्ट्रीय संधि या कानून का उल्लंघन किया है। कनाडा में दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाए जाने पर आपका क्या रिएक्शन है कमेंट करके जरूर बताएं ।