newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KRK Detained Allegedly : Actresses के खिलाफ अश्लील पोस्ट कर फंस गए KRK ! जानिए क्या है पूरा मामला…

केआरके के खिलाफ वर्सोवा पुलिस ने 2016 केस में लुकआउट नोटिस जारी किया था । केआरके ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया उन्होंने कहा कि मैं एक साल से मुंबई में मौजूद हूं ।

सोशल मीडिया पर अपने मूवी रिव्यू, सोशल मीडिया वाले फिल्म क्रिटिक एक्टर और फिल्ममेकर कमाल राशिद खान यानि केआरके का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है । चर्चाओं में इसलिए क्योंकि सोमवार को उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया । अटकलें हैं कि वो न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया । केआरके को एक आदत है फिल्मी फटे में टांग अड़ाने की और शायद उनकी यही आदत उन पर भारी पड़ी है । पुलिस के अनुसार, केआरके को दर्जनभर से ज्यादा फीमेल एक्टर्स और मॉडल्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर वल्गर चीजें पोस्ट करने के एक पुराने मामले में हिरासत में लिया गया । उन्हें मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ले जाया गया और पुलिस नोटिस देकर बाद में छोड़ दिया गया । केआरके के खिलाफ वर्सोवा पुलिस ने 2016 केस में लुकआउट नोटिस जारी किया था । केआरके ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया उन्होंने कहा कि मैं एक साल से मुंबई में मौजूद हूं । आज मैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था । लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 में दर्ज केस में वॉन्टेड हूं । उन्होंने सलमान खान पर भी निशाना साधा और उसके आगे लिखा कि अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है । केआरके ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को भी टैग किया था । लेकिन दिलचस्प बात ये है कि केआरके के ट्विटर हैंडल पर अब ये ट्वीट आपको नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है । केआरके इससे पहले 2022 में भी दो बार अरेस्ट किए जा चुके हैं । उन्हें इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर कन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था । 2016 में केआरके के खिलाफ विक्रम भट्ट ने भी केस फाइल किया था । बीते साल सितंबर में कमाल पर उनकी फिटनेस ट्रेनर ने भी शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था जब उन्हें गिरफ्तार किया गया ।