newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maryam Nawaz Viral Video : CM बनने पर मरियम नवाज ने अपने पिता नवाज शरीफ के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, तो ये देख बौखलाए पाकिस्तानी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उस वक्त का है जब मरियम नवाज ने पंजाब विधानसभा में सीएम का चुनाव जीता था, इसके बाद वो अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने पहुंची थीं । मरियम के इस वीडियो को पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया और पूछा कि ये परंपरा किस धर्म में है ?

पाकिस्तानियों के दिमाग पर मजहबी सोच किस कदर हावी रहती है ये तो आप भी जानते हैं पर हद तो तब हो जाती है जब उनकी इस सोच के शिकार उनके मुल्क के हुक्मरान बनते हैं । दिक्कत तब भी होती है जब सामान्य शिष्टाचार को भी कई पाकिस्तानी मजहबी चश्मे से देखने लगते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब सूबे की नई नवेली मुख्यमंत्री मरियम नवाज के साथ । पहली बार सीएम बनने वाली नवाज शरीफ की बेटी मरियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जैसे पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया । पड़ोसी मुल्क की कट्टरपंथी जमात मरियम से उनका धर्म पूछने लगी । दरअसल, इस वीडियो में मरियम अपने पिता नवाज शरीफ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं । जबकि नवाज शरीफ भी पीठ ठोककर अपनी बेटी को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं । पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उस वक्त का है जब मरियम नवाज ने पंजाब विधानसभा में सीएम का चुनाव जीता था, इसके बाद वो अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने पहुंची थीं । मरियम के इस वीडियो को पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया और पूछा कि ये परंपरा किस धर्म में है ? इस्लाम में पैर छूने की मनाही है और यही वजह है कि इस वीडियो के जरिए मरियम नवाज कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं । ऐसे कट्टरपंथियों का मुंह बंद करने का काम भी पाकिस्तान के लोग ही कुछ लोग कर रहे हैं । मरियम के समर्थन में भी लोगों ने कमेंट किए हैं । पाक की ही एक और पत्रकार आरजू काजमी ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि इसे तमीज कहते हैं । वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन के एक नेता ने कहा कि क्या अपने माता-पिता के पैर छूना गलत है ?