newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mathura Vrindavan : कान्हा के प्यार में पागल हुई शबनम, परिवार वालों से तोड़ा नाता पति से लिया तलाक.

सच्चे भक्त भी हमेशा यही कहते हैं कि उनके प्रभु उनकी हर तरह से रक्षा करते हैं और उन्हें किसी तरह का कष्ट नहीं होने देते। अब एक ऐसी ही भक्त कान्हा की नगरी ब्रजभूमि पहुंची है जिसने प्रभु से प्रेम के लिए अपना घर- परिवार सभी को छोड़ दिया है। 

कहते हैं इंसानों के बीच प्यार भले ही मतलब के लिए होता हो लेकिन भगवान से प्यार सच्चे दिल से होता है। भगवान से अगर कोई प्यार करता है तो वो अपने जीवन में सदैव प्रसन्न और सफल ही रहता है। सच्चे भक्त भी हमेशा यही कहते हैं कि उनके प्रभु उनकी हर तरह से रक्षा करते हैं और उन्हें किसी तरह का कष्ट नहीं होने देते। अब एक ऐसी ही भक्त कान्हा की नगरी ब्रजभूमि पहुंची है जिसने प्रभु से प्रेम के लिए अपना घर- परिवार सभी को छोड़ दिया है।