हरियाणा के नूंह जिले की हिंसा की वो दर्दनाक तस्वीरें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं | जिस तरह से एक सोशल मीडिया पोस्ट से नूंह, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी समेत पूरे हरियाणा में हिंसा की चिंगारी भड़की थी उससे पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार पर भी तमाम सवाल खड़े हो गए थे | विश्व हिंदू परिषद ने इसके बाद महीने की शुरूआत में ही 28 अगस्त को यानि आज के दिन ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा निकालने का एलान कर दिया था लेकिन अब वीएचपी ने इसे प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है |