पाकिस्तान में मजहबी उन्माद के नशे में चूर भीड़ किस तरह मारकाट पर उतारू हो जाती है ये हमने कई बार देखा है । ये भीड़ अक्सर कथित ईशनिंदा के आरोपों को लेकर भड़कती है और इसका शिकार आमतौर पर वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग बनते हैं । लेकिन इस बार तो पड़ोसी मुल्क के शहर लाहौर में ये भीड़ एक महिला के कपड़े देखकर पगला गई । दरअसल, यहां एक अकेली महिला को भीड़ ने अचानक घेर लिया । इसके पीछे उसके कपड़ों को कारण बताया गया । इस महिला ने अरबी भाषा में प्रिंटेड एक ड्रेस पहनी थी । मगर लोगों को लगा कि ये कुरान की आयतें हैं । भीड़ ने महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसे घेर लिया । गनीमत ये रही कि पुलिस महिला की मदद के लिए सही वक्त पर पहुंच गई । उसे पुलिस ने तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई । इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है । जिसमें स्थानीय महिला पुलिसकर्मी से ये कहते हुए सुनी जा सकती है कि वो अपने पति के साथ शॉपिंग पर निकली थी जिस वक्त भीड़ ने उस पर हमला कर दिया । भीड़ ने उससे अपने कपड़े उतारने के लिए कहा । पंजाब प्रांत की पुलिस ने भी घटना का एक वीडियो शेयर किया है । इसमें उस अधिकारी की सराहना की गई, जो मौके पर मौजूद थी और उसने स्थिति को संभाल लिया । उसे महिला को भीड़ से दूर ले जाते देखा जा सकता है । घटना में महिला को कोई चोट नहीं आई । जबकि इसके बाद पीड़ित महिला ने भी ऑनलाइन वीडियो शेयर करते हुए मांफी मांगी, उसने कहा कि ये कुर्ता मैंने इसलिए खरीदा क्योंकि इसका डिजाइन मुझे अच्छा लगा मेरा कुरान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था ।अब आप सोच सकते हैं कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी भीड़ का खौफ किस कदर हावी रहता है । इस महिला के लिए तो यही कहना सही होगा कि जान बची तो लाखों पाए ।