चंद्रयान 3 और G20 की सफलता के बाद अब देश की निगाहें संसद के विशेष सत्र पर है। क्योंकि अभी हाल ही में इंडिया और भारत नाम पे खूब विवाद हुआ था और इसके अलावा one nation one election का मुद्दा खूब गरमाया रहा है। और अचानक से सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुला लिया तो कई राजनीतिक दल और आम जान ये कहने लगे की सरकार देश का नाम बदलने के लिए और संसद को भंग करके अचानक इलेक्शन करवाना चाहती है । इसलिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। और अब सरकार ने इस विशेष संसद सत्र के एजेंडे को सबके सामने रख दिया है। तो चलिए इस वीडियो में आपको सरकार के विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि इतिहास में कब-कब बुलाया गया संसद का विशेष सत्र?