पहले अमेरिक फिर मिस्र और अब फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं। जहां वे अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा 14 जुलाई को वो बैस्टिल दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम फांस के लिए बहुत अहम माना जाता है। इस कार्यक्रम की संज्ञा आप भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में दे सकते हैं। इस बीच पीएम मोदी फ्रांस के बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।