
Sher Ali Wants to be Agniveer: आगरा का रहने वाला 17 साल का शेर अली, अपने मां-बाप और आठ अन्य भाई-बहनों के साथ 8 गुना 8 की में रहता है, उसकी झुग्गी में बिजली तक नहीं आती रोजमर्रा की गुजर-बसर के लिए भी तंगहाली से जूझ रहे अली ने सड़कों पर भीख मांगकर और कूड़े उठाकर पढ़ाई की फीस भरी लेकिन अब यूपी बोर्ड के नतीजों ने उसकी आंखों में सपनों की उड़ान पैदा कर दी है।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited