नई दिल्ली। जानवरों को पालतू बनाने का चलन नया नहीं है, लेकिन जब वे घर के सदस्यों जैसे व्यवहार करने लगें, तो यह वाकई खास हो जाता है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ‘रानी’ नाम की बंदरिया ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। रानी सिर्फ घर में पालतू जानवर नहीं है, बल्कि वह इस घर का अहम हिस्सा बन चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रानी को चकले पर रोटियां बेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उसकी मालकिन गैस पर रोटियां सेंक रही हैं और रानी उनके साथ मिलकर रसोई में हाथ बंटा रही है। यह दृश्य लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है।
घर की रौनक है रानी
रानी को केवल रोटियां बनाना ही नहीं आता, बल्कि वह घर के अन्य कामों में भी निपुण है। बर्तन धोना, सफाई करना, और यहां तक कि बच्चों के साथ खेलना भी उसकी दिनचर्या का हिस्सा है। घर के सदस्य उसे सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। बच्चों के साथ उसकी दोस्ती और पूरे घर के लिए उसकी उपयोगिता ने उसे सबका चहेता बना दिया है।
वीडियो ने खींचा ध्यान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो साझा करने वाले यूजर ने लिखा, “एक अनोखी बंदरिया जिसका नाम रानी… यूपी के रायबरेली में रानी नाम की बंदरिया घर के सभी काम करती देखी जा रही है.. रानी बंदरिया को बर्तन धुलना, खाना बनाना पसंद है.. रानी के इन अनोखे कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।”
एक अनोखी बंदरिया जिसका नाम रानी…
यूपी के रायबरेली में रानी नाम की बंदरिया घर के सभी काम करती देखी जा रही है.. रानी बंदरिया को बर्तन धुलना, खाना बनाना पसंद है.. रानी के इन अनोखे कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।#raebareli #monkeyrani #news pic.twitter.com/UE29HqkXoi— Shyam Tiwari(Digital media) (@Shyam08312187) December 30, 2024
रानी की देखभाल में कोई कसर नहीं
घरवालों का कहना है कि वे रानी को बेहद प्यार करते हैं और उसकी देखभाल के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उसका भोजन, आराम, और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है। रानी के काम और व्यवहार ने न सिर्फ परिवार, बल्कि सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।