पब्जी गेम के जरिए हुए प्यार में पाकिस्तान से सरहद लांघकर आई सीमा हैदर का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है | देश में चारों तरफ सचिन और सीमा के प्यार की चर्चा हो रही है | सोशल मीडिया पर भी आए दिन दोनों को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं | लेकिन आज जो खबर आई उससे सीमा की टेंशन जरूर बढ़ गई है |