
पबजी वाले प्यार के चक्कर में सरहद लांघकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक के बाद एक खुलासों का सिलसिला जारी है | एटीएस भारत से लेकर नेपाल तक मामले की तफ्तीश में जुटी है | तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सीमा ने प्रीति नाम रखकर नेपाल से भारत में घुसपैठ की थी | सचिन से प्यार की वजह से सीमा हैदर का भारत आने का दावा जितना सीधा दिखता है उसकी कहानी उतनी ही जटिल है |