Video
Sheezan Mother Emotional Post: तुनिषा केस के आरोपी शीजान खान की मां हुईं इमोशनल कहा, ‘अल्लाह..
Sheezan Mother Emotional Post: टीवी शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली तुनिषा शर्मा डेथ ने पिछले साल 24 दिसंबर को सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस सुसाइड केस में पुलिस ने तुनिषा के को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया है. शीजान को 25 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में है।