
Colleges Spring Break: चीन सरकार अपने देश में जन्म दर बढ़ाने के लिए नई नीतियां लागू कर रही है। ये फैसले इसलिए लिए जा रहे हैं क्योंकि वन चाइल्ड पॉलिसी और कुछ अन्य कारणों से चीन की आबादी में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है। दरअसल, हाल ही में चीन के कुछ कॉलेजों में प्यार की तलाश पूरी करने के नाम पर एक हफ्ते की स्पेशल छुट्टी दी गई है। इस फैसले को देश की घटती आबादी से निपटने के कारगर उपाय के तौर पर देखा जा रहा है।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited