Parineeti-Raghav Roka: जल्द होने वाला है परिणीति और राघव का शुभ विवाह! दोनो का परिवार कर रहे तैयारी
Parineeti-Raghav Roka: परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा को एक रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हुए देखे जाने के बाद से ही डेटिंग की अफवाहें वायरल हो गई हैं। हालांकि, अब खबरों के मुताबिक परिवार पहले से ही रोका की तैयारी कर रहे हैं। राघव जहां ‘परिणीति के बारे में नहीं, राजनीति के बारे में पूछें’ पर अड़े हैं, वहीं फैंस उनके रिश्ते की अफवाहों के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं।