
Weird Village Of UP: आपने कई हिंदी फिल्मों में देखा होगा कि शादी के बाद लड़का दुल्हन को उसके घर ले जाने की बजाय जमाई बनकर ससुराल में ही रहता है। कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील के दमदनपुरवा गांव के बारे में जिसका दमदानपुरवा सिर्फ इस वजह से था कि यहां जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो दूल्हा अपना घर छोड़कर यहां बस जाता है और उसका दामाद बन जाता है और पूरी जिंदगी घर पर ही गुजारा है।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited