
Pakistan Inflation: पाकिस्तान का दिवाला निकल आया है। गंभीर आर्थिक संकट में फंसे गरीब पाकिस्तानियों के लिए इस बार रमजान मनाना काफी मुश्किल हो गया है. देश में रोजमर्रा की चीजों के अलावा आटा भी आम जनता की पहुंच से बाहर हो गया है. साथ ही खबर ये भी आ रही है कि केला और अंगूर जैसे फल अब सपने जैसे हो गए हैं. देश में इस समय केले और अंगूर जिस कीमत पर बिक रहे हैं, उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited