Video
China Super Cow: एक दिन में 140 लीटर दूध देगी चीन की ये ‘सुपर काऊ’ 2 साल में बनेंगी 1 हजार गाय
China Super Cow: चीन विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में लगातार अजीबोगरीब प्रयोग करता रहता है। कभी कृत्रिम सूरज बनाता है तो कभी जासूसी गुब्बारे बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी देशों की जासूसी करता है। लेकिन इन सबके अलावा हाल ही में चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए तीन ‘सुपर गाय’ तैयार की हैं.