
Shark Tank India 2: टीवी शो शार्क टैंक इंडिया अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के मौजूदा दूसरे सीजन के अगले एपिसोड का ट्रेलर सामने आया. इस ट्रेलर में देखने के लिए बहुत कुछ था। इसमें एक बार फिर जज बहस हुई, कुछ शार्क कंटेस्टेंट्स पर भड़कीं। कार्ड देखो.कॉम के अमित जैन ने दूसरे जज से यहां तक कह दिया कि वे किसी से मिलते भी नहीं हैं।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited