टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने बीते साल ट्विटर को भी खरीद लिया था। टि्वटर को खरीदने के बाद से ही लगातार वो इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर नए-नए बदलाव कर रहे हैं। पहले ही एलन मस्क आम से लेकर खास कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। इसके अलावा ऐप में भी कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं।