पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। उर्फी की अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से वो हमेशा टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहती हैं। उर्फी कहती हैं कि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद है। हालांकि अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से उर्फी को अक्सर ट्रोलिंग और हेट का भी सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस कई बार इव-टीजिंग का शिकार भी हो चुकी हैं। उर्फी को अक्सर ऑनलाइन थ्रेट्स और धमकियां भी मिलती रहती हैं। अब एक बार फिर उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है तो चलिए जानते है कि पूरा मामला क्या है | उर्फी को अक्सर उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उर्फी ने बताया कि उन्हें ये धमकी प्रमोद सिंह नाम के व्यक्ति ने दी है। शख्स ने उर्फी को दिए धमकी में कहा है कि – ‘जल्द ही तेरे को गोली मार दी जाएगी, जल्द ही ये मिशन पूरा होगा।