newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Express Stone Pelting : बाज नहीं आ रहे पत्थरबाज, फिर पत्थरबाजों के निशाने पर वंदे भारत एक्सप्रेस…

राउरकेला से भुवनेश्वर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना ऑन ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने दी थी । ईसीओआर की सुरक्षा शाखा ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ और सरकारी रेलवे पुलिस यानि जीआरपी को अलर्ट कर दिया । कटक से आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया ।

देशभर में 34 अलग अलग रूट पर इतनी ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रसे चलती है और बीते कुछ सालों में शायद ही ऐसा कोई रूट बचा होगा जिस पर वंदे भारत पर पत्थरबाजी की घटना ना हुई हो । बीते कुछ समय से ये सिलसिला तेजी से बढ़ा है । पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात तक और पंजाब से लेकर तमिलनाडु तक न जाने किस बात की खीझ वंदे भारत पर पत्थरबाजी करके निकाली जाती है । अब खीझ कह लीजिए या साजिश पर इसका निशाना वंदे भारत एक्सप्रेस ही बनती है । अब ओडिशा से भी ऐसी ही घटना सामने आई है । यहां भुवनेश्वर से राउरकेला तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भुवनेश्वर से संबलपुर रेलवे लाइन के ढेंकनाल-अंगुल रेलवे खंड पर मेरामंडली और बुधपंक के बीच पत्थरबाजों ने निशाना बनाया । इससे ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास कोच की खिड़की का शीशा भी टूट गया । इससे पहले भी देश के अलग अलग हिस्सों से इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं जिसके बाद ट्रेन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं । हालांकि, अभी तक इन घटनाओं में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन यात्रियों को नुकसान पहुंचने का इंतजार तो नहीं किया जा सकता, रेलवे को तुरंत इस मामले में जरूरी कदम उठाने चाहिए । राउरकेला से भुवनेश्वर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना ऑन ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने दी थी । ईसीओआर की सुरक्षा शाखा ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ और सरकारी रेलवे पुलिस यानि जीआरपी को अलर्ट कर दिया । कटक से आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया । रेलवे लगातार जनता को ट्रेनों पर पत्थर न फेंकने के लिए जागरूक करने के मकसद से अभियान चला रहा है, रेलवे बता रहा है कि इससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है, उनके रिश्तेदारों को नुकसान पहुंच सकता है । रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जीआरपी के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई । पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी । ईसीओआर की दोनों सिक्योरिटी ब्रांच लोकल पुलिस से मिलकर दोषियों का पता लगाने का काम कर रही है । हालांकि, रेलवे और कानून एजेंसियों की ओर से रोकने की कोशिशों के बावजूद ट्रेन पर पत्थरों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ।