Vande Bharat Express: पहाड़ों पर दौड़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन 3 घंटे में जम्मू से श्रीनगर का सफर..
Vande Bharat Express: गर्मी हो या सर्दी, पहाड़ों पर घूमने का मजा आपको न तो किसी समुद्री जगह पर मिल सकता है और न ही किसी ऐतिहासिक जगह पर, मानो पहाड़ ही लोगों का पहला प्यार बन गए हों! लेकिन ये बात तो हम सभी जानते हैं, शहर से पहाड़ी जगहों की दूरी इतनी होती है कि हमारा पूरा दिन सफर में निकल जाता है. ऐसे में लोगों के आधे से ज्यादा प्लान कैंसिल हो जाते हैं।