दक्षिण भारत के दो राज्यों के बीच इस समय एक बड़ा विवाद चल रहा है । वैसे तो ये विवाद लगभग डेढ़ सदी से जारी है लेकिन इन दिनों इस चिंगारी ने एक बार फिर आग पकड़ ली है । जी हां, मैं बात कर रहा हूं कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे कावेरी जल विवाद की । कावेरी नदी के पानी पर किसका अधिकार ज्यादा है इस बात पर दोनों राज्य आमने सामने हैं । मसले को सुलझाने के लिए जो कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड बनाया गया था उसने हाल ही में कर्नाटक को 15 अक्टूबर तक हर रोज 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश के खिलाफ कर्नाटक ने कावेरी बोर्ड और सर्वोच्च न्यायालय के पास समीक्षा याचिका दायर करने का फैसला किया ।