newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Katchatheevu Island Dispute : क्या है कच्चातिवु द्वीप विवाद जिसका जिक्र PM मोदी ने किया ?

विपक्ष पूरी तरह धराशायी हो गया | अविश्वास प्रस्ताव को तो गिरना ही था लेकिन प्रधानमंत्री को बोलने का मौका देकर ऐसा लगता है कि विपक्ष ने बड़ी गलती कर दी | 

गुरुवार को विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का तीसरा और आखिरी दिन था | इस प्रस्ताव का तो वही हुआ जिसका सबको पहले से अंदाजा था, लोकसभा में विपक्ष का ये नो कॉन्फिडेंस मोशन गिर गया | लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए और 2 घंटे के भाषण में उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया | प्रधानमंत्री को संसद में बुलवाने के लिए विपक्ष ने संसद के मॉनसून सत्र को लगभग लगभग ठप कर दिया था और साथ साथ पीएम मोदी को सदन में लाने के लिए बुलवाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव तक रख दिया | मांग एक ही थी विपक्ष की कि प्रधानमंत्री आएं और बोलें | विपक्ष इसमें तो कामयाब रहा कि प्रधानमंत्री को उन्होंने बुलवाया और वो बोले लेकिन जब प्रधानमंत्री बोले तो ऐसा बोले कि विपक्ष की बोलती बंद हो गई | विपक्ष पूरी तरह धराशायी हो गया | अविश्वास प्रस्ताव को तो गिरना ही था लेकिन प्रधानमंत्री को बोलने का मौका देकर ऐसा लगता है कि विपक्ष ने बड़ी गलती कर दी |