Assam CM on Pathan: पठान पर पूछा सवाल तो बोले हिमंत बिस्व सरमा- ‘कौन है शाहरुख..मैं नहीं जानता’
Assam CM on Pathan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का देश के कई हिस्सों में विरोध जारी है। लोग फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों और यहां तक कि संत समाज में भी फिल्म का विरोध हो रहा है, लहर देखी गई है लेकिन अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पठान फिल्म देखने से मना कर दिया है।