
पाकिस्तान में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे से स्थितियों को लेकर तस्वीर कुछ साफ नहीं थी लेकिन अब पड़ोसी मुल्क को नया अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया है | अनवारुल हक काकर को पाकिस्तान का नया केयरटेकर पीएम चुना गया है | जबतक मुल्क की नई सरकार नहीं चुनी जाती तब तक अनवारुल हक को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालना है | प्रधानमंत्री कार्यालय से जो विज्ञप्ति जारी की गई उसके मुताबिक |
https://youtu.be/dI8iaO1ffP4