
Who is Valuation Guru Aswath Damodaran: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ है। झटकों के बाद मंगलवार को अदानी ग्रुप के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इस उथल-पुथल के बीच वैल्यूएशन गुरु अश्वत्थ दामोदरन ने कहा कि भारत के बिजनेस टाइकून दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited