बीते मंगलवार को कोकरनाग के हलूरा गंडूल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पुलिस और सेना की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन शुरु किया था। हालांकि रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया। बीते दिन बुधवार को जब ये ऑपरेशन शुरु हुआ तो पुलिस और सेना सफलतापूर्वक उस जगह पहुंचने कामयाब हो गए जहां पर आतंकियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। लेकिन जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा देख तो उन्होंने सेना और पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इस गोलीबारी में सेना के दो अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सेना के दो अधिकारी और डीएसपी हुमायूं भट के परिवार में इस वक्त शोक मनाया जा रहा है। दुख इस बात का भी है कि जान गंवाने वाले सभी अधिकारी शादीशुदा थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। किसी की 2 महीने की बेटी है।