Who is Justice Dalveer Bhandari: कौन हैं ICJ के भारतीय जज दलवीर भंडारी, जिन्होंने पुतिन को दिया झटका
Video: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को 22 दिन बीत चुके हैं…एक ओर दोनों देश वार्ता कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मारियुपोल में बम बरस रहे हैं…रूसी कार्रवाई को रोकने के लिए यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था…बुधवार को ICJ ने इस पर यूक्रेन के पक्ष में फैसला सुनाया और रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई तत्काल रोकने का आदेश दिया…अदालत ने 13-2 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया… इसका मतलब है कि 13 जजों ने रूस के खिलाफ वोट किया जिसमें भारत के जज दलवीर भंडारी भी शामिल रहे..