newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is YouTuber Oye Indori : फेमस सोशल मीडिया इन्फलुएंसर Oye Indori पर दर्ज हुआ रेप केस, दूसरी लड़की से की सगाई…

इंस्टाग्राम पर रॉबिन का ओए इंदौरी के नाम से अकाउंट है और ज्यादातर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं । आरोपी के खिलाफ पीड़िता पहले भी दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी ।

मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर ओए इंदौरी उर्फ रोबिन अग्रवाल जिंदल सोशल मीडिया पर कॉमेडी रील्स से लोगों को हंसाने का काम करता है लेकिन एक 35 साल की तलाकशुदा महिला के साथ उसने जो किया उससे उस महिला की जिंदगी बर्बाद हो गई । महिला की शिकायत पर पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है । इंस्टाग्राम पर रॉबिन का ओए इंदौरी के नाम से अकाउंट है और ज्यादातर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं । आरोपी के खिलाफ पीड़िता पहले भी दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी । इसी साल मार्च महीने में युवती की शिकायत के बाद ‘ओए इंदौरी’ ने पीड़िता के हाथ-पैर जोड़कर शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था । लेकिन फिर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद वो अपने वादे से मुकर गया । यहां दिलचस्प बात ये भी है कि पीड़िता आरोपी रॉबिन के साथ लिव इन में रह रही थी और वो इस बात से नाराज थी कि रॉबिन ने उसे शादी का झांसा देकर किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली । कुछ दिन पहले ही रॉबिन ने अपनी साथी इन्फ्लुएंसर से इंदौर के एक बड़े होटल में सगाई की थी । इसमें शहर और देश के कई सोशल मीडिया इन्फलुएंसर शामिल हुए थे । इसे रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया था । वहीं, रेप केस की खबर पढ़ने के बाद कई फॉलोअर्स ने रॉबिन की क्लास लगा दी. उसके फॉलोअर अब उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर रॉबिन खूब सक्रिय भी रहता है । उसके इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर करीब 80 लाख सब्सक्राइबर हैं । रॉबिन के कॉमेडी वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं । उसकी रील्स मिनटों में वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देख लोग खूब ठहाके लगाते हैं । रॉबिन का इंदौरी लहजा लोगों को खूब भाता है । रॉबिन 2019 में कलर्स टीवी के एक शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है । इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने होस्ट किया था ।